कोरोना संकट से निजात के लिए इसाई समाज के लोगो ने घरों में की प्रभु यीशु से प्रार्थना    
गुड फ्राइडे :


" alt="" aria-hidden="true" />


ग्वालियर| आज गुड फ्राइडे यानि पुण्य शुक्रवार के दिन यीशु मसीह को मृत्यदंड दिया गया था कोरोना लॉक डाउन के चलते प्रभु यीशु से प्रार्थना की घडी पर  ग्वालियर इसाईं समाज के लोगो ने घर पर रह कर ही परिवार के साथ सोशल डिस्स्टिंग का पालन करते हुए प्रभु यीशु के दुखभोग व् मृत्यु का स्मरण किया एवं पुनरूत्थान की तयारी के लिए अपने अपने पापों की क्षमा की प्रार्थना की| क्षमा प्रार्थना से पूर्व कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए भी ईसाई समाज के लोगो ने घर पर रहकर विशेष प्रार्थना की | 


 मुरार  निवासी एवं  निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षक विक्टर साइमन ने भी अपने घर पर  ही प्रभु यीशु से कोरोना को पूरी दुनिया से समूल नस्ट कर लोगो को फिर से उसकी दुनिया में वापसी की प्रार्थना की || इससे पूर्व पुण्य बृहस्तीवर को पास्का के अवसर पर ईसाई समाज के लोगो ने घर पर ही अपने माता पिता के पॉव धोकर प्रभु यीशु के प्रेम भाव को प्रदर्शित किया| ऐसी मान्यता  है कि  प्रभु यीशु ने स्वयं के पकड़े जाने से पूर्व उन्होंने अपने शिष्यों के साथ अंतिम भोज किया और दुनिया में प्रभु का सन्देश फ़ैलाने के लिए अपने शिष्यों के पैर धोये  और कहा  कि " तुम भी ऐसा किया करो "|